छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

आचार संहिता के पूर्व कलेक्टर श्री चौहान ने निर्माण कार्यों की समीक्षा की

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 17 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री के एल चौहान ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के निर्माण कार्यों की विभागवार समीक्षा बैठक लिए। बैठक में कलेक्टर ने जिले के विभिन्न निर्माणाधीन सड़कों एवं स्वीकृत कार्यों एवं अप्रारंभ कार्यों की जानकारी अधिकारियो से प्राप्त किए। साथ ही विभिन्न स्कूलों, छात्रावास एवं शासकीय भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा किए। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी ने सारंगढ़ तहसील के बरभांठा, बेलपाली एवं जोगनीपाली के अपूर्ण कार्य एवं बिलाईगढ़ विकासखण्ड मे अप्रारंभ कार्यों की जानकारी दी जिस पर कलेक्टर ने कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग अंतर्गत मरम्मत एवं शौचालय निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इसी क्रम में आदिवासी विभाग अंतर्गत मरम्मत कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी उपस्थित अधिकारियों से जिले के अंतर्गत प्रस्तावित निर्माण कार्यों को आगामी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पूर्व कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, समस्त सीईओ एवं निर्माण कार्यों से संबंधित सर्वविभाग प्रमुख उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button