आबकारी विभाग की कार्यवाही: 45 लीटर अवैध विदेशी मदिरा ज़ब्त
मिथलेश वर्मा/बलौदाबाजार/आबकारी विभाग जिला बलौदाबाजार द्वारा अवैध मदिरा के खिलाफ की गई कार्यवाही में 45 लीटर विदेशी व्हिस्की जब्त की गई। दिनांक 19 जून 2024 को ग्राम नयापारा तिराहा में गश्त के दौरान दो आरोपी, रितेश कुमार वर्मा ग्राम लटुवा थाना बलौदाबाजार और सुशील कसेर लोहियानगर बलौदाबाजार थाना बलौदाबाजार को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों की टाटा नैनो कार (क्रमांक CG 09 1029) की तलाशी लेने पर 05 खाकी रंग की पेटियों में रखी 50-50 नग (प्रत्येक क्षमता 180 ml) कुल 45 लीटर विदेशी मदिरा व्हिस्की (for sale in MP only) बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 36, 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
आबकारी आयुक्त सह सचिव आर. संगीता के निर्देशानुसार उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता रायपुर अनिमेष नेताम और जिला आबकारी अधिकारी एल. के. गायकवाड़ के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई। इस पूरी कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक जलेश सिंह, आबकारी प्रधान आरक्षक सूर्यकांत वर्मा, लेखराम देशमुख, नगर सैनिक शीतल यादव, दुर्गा ध्रुव और ड्राइवर नीलेश टंडन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।