
सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। दुनिया में अब भलाई का जमाना नहीं रह गया है। एक दिन पहले अशोक नगर में दो मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई, जिन लोगों ने घायलो की मदद की, उन्ही पर चाकू से जान लेवा हमला कर दिया गया। चौंकाने वाला यह मामला नगर के सरकंडा थाना क्षेत्र स्थित अशोकनगर का है।अशोक नगर पानी टंकी के पास शुक्रवार शाम को दो मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। दोनों ही मोटरसाइकिल में सवार लोग सड़क पर गिर गए और उन्हें चोट लगी। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें उठाकर सड़क के किनारे सुरक्षित पहुंचाया और उनकी चोट पर दवा लगाने लगे। इसी दौरान वहां घायल निखिल साहू के साथी मोहम्मद साहिल, परमेश्वर यादव अफसा खान, विशेष खरे आदि पहुंच गए और निखिल साहू का एक्सीडेंट तुम्ही लोग किये हो कहकर बचाने वालों के साथ ही मारपीट करने लगे।इन बदमाशो ने घायलों के इलाज और खाने-पीने के लिए ₹2000 की मांग भी की। जब सतेश्वर बरेठ ने पैसे नहीं दिए तो गाली गलौज करते हुए निखिल साहू, मोहम्मद साहिल, परमेश्वर यादव, अफसा खान और विशेष खरे ने इन लोगों के साथ मारपीट की। मोहल्ले में रहने वाली सरिता सोनी ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उसे भी चाकू मार दिया गया। मोहल्ले में हंगामा मचाने वाले लोगों में से अधिकांश के पास चाकू थे। इधर चाकू लगने की वजह से घायल सरिता सोनी को सिम्स ले जाया गया। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मामले के आरोपी निखिल साहू, मोहम्मद साहिल, परमेश्वर यादव, अफसा खान और विशेष खरे आदि को गिरफ्तार कर शुक्रवार को उनका जुलूस निकाला और कोर्ट पेश किया।






