छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने 9 दिसंबर के प्रांतीय अधिवेशन के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव को आमंत्रित किया।
रायपुर/छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन का प्रांतीय अधिवेशन 9 दिसंबर को जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय में आयोजित होने जा रहा है। इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने 21 नवंबर को छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री अरुण साव से उनके सरकारी निवास पर मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल में महेश आचार्य, पी.के. तिवारी, श्रीमती तिलका साहू, राहुल सेन समेत कई वरिष्ठ सदस्य शामिल रहे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने उपमुख्यमंत्री को 9 दिसंबर के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने यूनियन के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए निमंत्रण के लिए धन्यवाद प्रकट किया और कार्यक्रम में शामिल होने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम की तैयारियों पर विशेष ध्यान
अधिवेशन को ऐतिहासिक बनाने के लिए यूनियन के पदाधिकारी और सदस्य विभिन्न स्तरों पर प्रयासरत हैं। यह अधिवेशन न केवल पत्रकारों के लिए एक महत्त्वपूर्ण अवसर होगा, बल्कि यह पत्रकारिता के क्षेत्र में नए दृष्टिकोण और संभावनाओं को जन्म देगा।
प्रदेश अध्यक्ष का दृष्टिकोण
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने बताया कि अधिवेशन का उद्देश्य पत्रकारों के हितों को संरक्षित करना और उनके सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करना है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से प्रदेशभर के पत्रकारों को एक मंच मिलेगा जहां वे अपने अनुभव साझा कर सकेंगे।
छत्तीसगढ़ में पत्रकारों का बढ़ता प्रभाव
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन का यह अधिवेशन पत्रकारों की समस्याओं और उनकी बेहतरी के लिए ठोस कदम उठाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उपमुख्यमंत्री की सहमति और उनका समर्थन इस आयोजन के महत्व को और भी बढ़ा देता है।