छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

कलेक्टर श्री चौहान ने लोकसभा चुनाव हेतु मंडी परिसर का निरीक्षण किया

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 19 जनवरी 2024/ लोकसभा चुनाव 2024 के तैयारी के लिए कलेक्टर श्री के एल चौहान ने कलेक्टोरेट परिसर से जुड़े कृषि उपज मंडी सारंगढ़ परिसर का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने विधानसभा चुनाव 2023 के समय निर्वाचन की उपलब्धि और कठिनाइयों के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा निर्वाचन पूर्व मास्टर ट्रेनर्स की संख्या, ट्रेनिंग और रेण्डमाईजेशन के संबंध में जानकारी ली एवं ग्रीष्मकाल में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए। इसके अलावा मंडी प्रांगण में साफ सफाई करने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, संयुक्त कलेक्टर मोनिका वर्मा,
प्रकाश भारद्वाज, निर्वाचन पर्यवेक्षक हरिकिशन डनसेना उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button