कलेक्टर श्री चौहान ने स्कूलों के परीक्षा केन्द्राध्यक्षों का बैठक लिया
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 20 फरवरी 2024/आगामी दिनों में स्कूली बोर्ड परीक्षाओं के संचालन के लिए कलेक्टर श्री के.एल. चौहान ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के केन्द्राध्यक्षों का बैठक लिया। बैठक में श्री चौहान ने कहा कि परीक्षा के दिवस थाना से परीक्षा प्रश्नपत्र भलीभांति चेक कर लाना है। जिस दिनांक को जिस विषय का परीक्षा है, उसी प्रश्नपत्र को केन्द्रों में वितरण करना है और केन्द्राध्यक्ष को परीक्षण कर प्राप्त करना है और परीक्षा उपरांत उत्तरपुस्तिका आदि दस्तावेजों को थाना भेजने की जिम्मेदारी है। ऐसी कोई भी अति आत्मविश्वास में कार्य नहीं करना है कि मैं इतने वर्षों से यह कार्य कर रहा हूं। सभी कार्यों को पूरी गंभीरता से कार्य करना है। सभी स्कूल में नकल के विरूद्ध कार्यवाही किया जाना है। इसके लिए सभी सजग रहें। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एन. भगत, परीक्षा प्रभारी श्री एस.आर. अजय उपस्थित थे।