कार से अवैध शराब जब्त:15 पेटी शराब की कीमत एक लाख रुपए से ज्यादा, मध्यप्रदेश की ओर से आ रहे आरोपी फरार
सूरजपुर जिले में पुलिस ने एक कार से 15 पेटी शराब जब्त की है। मध्यप्रदेश से आरोपी कार में अवैध शराब लेकर आ रहे थे। पुलिस को देखकर आरोपी कार छोड़कर फरार हो गया। मामला चंदौर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने कार और शराब को जब्त कर लिया है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। फरार आरोपियों की तलाश की
हादसे में घायल युवकों से नशे के इंजेक्शन और सिरप बरामद
इसके अलावा 18 दिसंबर को सूरजपुर जिला पुलिस ने 2 लाख 34 हजार रुपए की नशीली दवाईयों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। 18 दिसंबर को थाना सूरजपुर पुलिस को सूचना मिली कि 2 लोगों का पचिरा मेन रोड पर स्कूटी से एक्सीडेंट हुआ है।
सूचना पाकर पुलिस टीम फौरन मौके पर पहुंची यहां एक स्कूटी पर सवार 2 व्यक्ति में से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होकर रोड़ किनारे पड़ा हुआ था। वहीं उसका साथी वहीं पास में एक बैग लेकर खड़ा था। गंभीर हालत में घायल व्यक्ति को तत्काल इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस के जरिए जिला चिकित्सालय सूरजपुर के लिए पुलिस 4 जवानों के साथ भेजा गया। इसी दौरान घायल युवक का दूसरा साथी पुलिस को देखकर बैग को छिपाता नजर आया।
जब पुलिस ने बैग की तलाशी ली, तो इसमें भारी मात्रा में नशीली दवाईयां मिलीं। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और एक आरोपी कृष्ण कुमार (23) को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरे घायल आरोपी का इलाज कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एविल इंजेक्शन 250, रिचोफिन इंजेक्शन 399 नग, ऑनरेक्स कफ सिरप 10 नग, स्पास्मो कैप्सूल 120 नग जब्त किया, बाजार में इसकी कीमत 2 लाख 34 हजार रुपये है। स्कूटी को जब्त कर लिया गया है।
जा रही है।