
सुरेश सिंह बैस बिलासपुर। केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए 2024 के अंतरिम केंद्रीय बजट में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुनीता सिंह, प्रांतीय कोषाध्यक्ष एवं पूर्व जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने कहा कि प्रस्तुत केंद्रीय अंतरिम बजट में महिला सशक्तिकरण व महिलाओं हेतु अनेक विकल्पों पर किए गए प्रावधान स्वागत योग्य हैं । वंही आंगनबाड़ी के कार्यों को वृहद और तेजी से लागू करने का प्रावधान किया जाना भी प्रशंसनीय कदम है। चूंकि देशभर में कार्यरत आंगनवाड़ी केंद्रो का कार्य सीधे तौर पर आमजन के स्वास्थ्य और भरण पोषण से जुड़ा हुआ कार्य है, जिसे जमीनी स्तर पर कार्यान्वित करना आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी होती है । यह कार्य जमीनी स्तर का कार्य होने के कारण अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य बन जाता है ।तब ऐसी स्थिति में कार्य की गुणवत्ता उच्च रखना है तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विभाग के कार्यों के अलावा अन्य विभागीय कार्यों से अलग रखना जरूरी होगा। तभी तो कार्य की गुणवत्ता में सुधार आ सकता है। वहीँ कार्यकर्ताओं को समुचित मानदेय में वृद्धि करना भी सार्थक कदम साबित होगा।इस पर खास तौर पर ध्यान देने की जरूरत है।




