“क्षत्रिय कल्याण बोर्ड का शीघ्र हो गठन ”
अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश सिंह बैस ने पीएमओ को लिखा पत्र"
सुरेश सिंह बैस “शाश्वत” बिलासपुर। अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह बैस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर क्षत्रिय कल्याण बोर्ड का गठन करने की मांग की है।श्री बैस ने अपने व पत्र में लिखा है कि वर्तमान परिवेश में राजनीतिक दलों के द्वारा जिस तरह से क्षत्रिय समाज के इतिहास का विस्मृतिकरण व विकृतीकरण किया जा रहा है उसको लेकर क्षत्रिय समाज में चिंता व्याप्त है। क्षत्रिय कल्याण बोर्ड के गठन से क्षत्रिय समाज के रीति-रिवाजों व मूल्यों का का संरक्षण किया जा सकेगा इसके अलावा इससे अखंड भारत की समृद्ध विरासत को भी संजोने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में क्षत्रिय समाज के इतिहास को विकृत करने के प्रयास हो रहे हैं, जो समाज के मूल्यों और गौरव को ठेस पहुंचा रहे हैं। क्षत्रिय कल्याण बोर्ड के गठन से न केवल क्षत्रिय समाज की सांस्कृतिक धरोहर और रीति-रिवाजों का संरक्षण होगा, बल्कि अखंड भारत की समृद्ध विरासत को भी संरक्षित किया जा सकेगा । उन्होंने आगे कहा कि अन्य के लिए बोर्ड बनाए गए हैं और सभी बोर्ड कार्यरत हैं लेकिन आज तक छत्रिय समाज के लिए बोर्ड बनाने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई है। पत्र में प्रधानमंत्री कार्यालय को जानकारी दी गई है कि क्षत्रिय समाज के त्याग, समर्पण और राष्ट्रभक्ति को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा कार्यवाही करते हुए पत्र में अपील की गई है कि केंद्र सरकार के समाज कल्याण मंत्रालय से शीघ्र ही इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जाने की कार्यवाही की जावे।