खनिज के अवैध परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 01 ट्रैक्टर और 4 हाइवा जप्त
सारंगढ़-बिलाईगढ़: कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देशों और खनिज अधिकारी हीरादास भारद्वाज के मार्गदर्शन में खनिज अमले ने तहसील सारंगढ़, सरसीवा और भटगांव क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया। इस जांच के दौरान गौण खनिज चूना पत्थर के अवैध परिवहन में संलिप्त 01 ट्रैक्टर और 2 हाइवा, तथा गौण खनिज रेत के अवैध परिवहन में संलिप्त 2 हाइवा को जब्त किया गया।
यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत की गई। कलेक्टर के निर्देशानुसार अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ आगे भी कठोर कदम उठाए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान खनिज टीम के सदस्य दीपक पटेल, अनुराग नंद और अन्य उपस्थित रहे, जिन्होंने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्रवाई से अवैध खननकर्ताओं में हड़कंप मच गया है और प्रशासन की सख्ती का संदेश स्पष्ट हो गया है।