सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला के सख्त निर्देश पर जिले के थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा लगातार नशे के कारोबार में लिप्त लोगों पर कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में दिनांक 11/01/24 को थाना जयनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम नयनपुर में एक मोटर सायकल में 2 व्यक्ति गांजा बिक्री करने के लिए खड़े है।
थाना जयनगर पुलिस ने ग्राम नयनपुर में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित हरिचरण राजवाड़े पिता नारायण प्रसाद उम्र 24 वर्ष ग्राम कुरूवा, थाना विश्रामपुर को पकड़ा जिसके कब्जे से 1 किलो गांजा कीमत 20 हजार रूपये का जप्त किया गया। पूछताछ पर आरोपी ने अपने 1 अन्य साथी के साथ मिलकर गांजा बिक्री करने हेतु लेकर आना बताया। मामले में गांजा व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रकरण के फरार 1 अन्य आरोपी की पतासाजी की जा रही है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सरफराज फिरदौसी, एएसआई महिपाल सिंह, प्रवीण राठौर, प्रधान आरक्षक मुकेश्वर वर्मा, रजिन्दर एक्का, आरक्षक विकास मिश्रा, भुनेश्वर सिंह, विवेक विश्वकर्मा, नीरज सिंह, सैनिक अली अकबर, नोहर, मुजाहिद व जहांगीर सक्रिय रहे।