छत्तीसगढ़बिलासपुर

गैस सिलेंडर चोरी करने वाला गिरोह पकड़ में आया

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। नगर में बाकायदा सिलेंडर चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है जिनके द्वारा दीनदयाल कॉलोनी, मंगला में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर चिराग जैन के घर गत 1 जून को उनके पोर्च में रखें एचपी गैस के सिलेंडर को चुरा लिया। उसी दिन कॉलोनी के ही अन्य और दो लोगो रमन बरेठ और खेमचंद देवांगन के घरों से भी तीन सिलेंडर की चोरी हुई। इन लोगों द्वारा सिविल लाइन में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसी इलाके में दस दिन बाद फिर वही चोर सिलेंडर चोरी करने पहुंचे । इस बार चोर कॉलोनी के लोगों की नजर में आ गए और लोगों ने उन्हें पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में नाबालिग सहित दो लोगों को पकड़ा गया है, जिनके पास से चार सिलेंडर जप्त किए गए हैं।ये लोग सिलेंडर चोरी कर उसे कबाड़ी को बेच देते थे। पुलिस ने कुदुदंड क्षेत्र में रहने वाले खरीदार को भी पकड़ लिया है। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि कुदुदंड में रहने वाले नितेश उर्फ पिंटू मिश्रा ने अपने नाबालिग साथी के साथ सिलेंडर की चोरी की थी, जिसे उसने कुदुदंड में ही रहने वाले अनीश कश्यप को बेच दिया था पुलिस ने चोर और खरीददार दोनों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों के पास से चार नग घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किया गया है। पता चला कि यह चोर उन घरों को निशाना बनाते थे जहां खुले में किचन है या फिर जो गैस सिलेंडर पोर्च में रखते हैं।

Related Articles

Back to top button