छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की मासिक बैठक संपन्न
बिलाईगढ़-सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला इकाई एवं ब्लॉक इकाई बिलाईगढ़ की संयुक्त बैठक विश्राम गृह पवनी में प्रदेश संगठन सचिव रुपेश श्रीवास की उपस्थिति में संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की देवी वीणा वादिनी मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गई। बैठक का एजेंडा सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला अध्यक्ष प्रहलाद साहू द्वारा प्रस्तुत की गई जिसमें आने वाले 9 दिसंबर को यूनियन का प्रादेशिक चुनाव संपन्न होगा जिसकी तैयारी के लिए अभी से जुटाना होगा। 31 दिसंबर को यूनियन की सदस्यता कार्ड की वैधता समाप्त हो जाएगी 1 जनवरी से नया कार्ड बनवाना होगा जिसके लिए 15 दिसंबर से सदस्यता अभियान प्रारंभ करना।सरिया एवं बरमकेला ब्लॉक में यूनियन का विस्तार के लिए नए सदस्यों को जोड़ना। आगामी दिसंबर माह की बैठक 1 दिसंबर को सलिहाघाट(महानदी बैराज पिकनिक स्पॉट) में होगा।ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र जायसवाल में उपस्थित सदस्यों से अपील की है मन में किसी प्रकार की संदेह न रखते हुए हम सबको मिलजुल कर आगे बढ़ना है एवं यूनियन को आगे बढ़ाना है वही प्रदेश संगठन सचिव रुपेश श्रीवास ने कहा कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला प्रदेश संगठन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है इसके पूर्व बलौदा बाजार जिला को प्रदेश में सम्मानपूर्वक देखा जाता था लेकिन जब से बलोदाबाजार से हम लोग अलग हुए हैं तब से बलौदा बाजार में गतिविधि शून्य हैं,चूंकि हमसे लगा हुआ जिला बलौदा बाजार है अतः हम सब का दायित्व है कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के साथ बलौदा बाजार जिले को भी अपग्रेड किया जाए जिसमें आप सब की सहभागिता होनी चाहिए माननीय प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम जी के मार्गदर्शन में हम सब काम कर रहे हैं आगे भी उनका मार्गदर्शन हम सबको मिलता रहेगा।हमारे जिले के प्रभारी मुन्नीलाल अग्रवाल जी द्वारा दूरभाष के माध्यम से सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की कार्यों की सराहना की है जिसे हम लोग उनका हार्दिक दिल से आभार व्यक्त करते हैं आज के इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश संगठन सचिव रुपेश श्रीवास,जिला अध्यक्ष प्रहलाद साहू, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र जायसवाल, सचिव भीखम खूंटे, देवनारायण यादव,कार्तिक जायसवाल,खोजन चंद्रा,गेंदकुमार पटेल,रायपुर जिला उपाध्यक्ष एच डी महंत,नरेश चौहान,देवदत्त खांडेकर,राजू दास महंत आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन कार्तिक जायसवाल एवम आभार प्रदर्शन खोजन चंद्रा ने किया।