छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जिले के विभिन्न ग्रामों में हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन

हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से किया गया लाभान्वित, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

जांजगीर-चांपा 19 जनवरी 2024/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिले के ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा की एलईडी वैन पहुंच रही है और प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि सहित सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से हितग्राही लाभान्वित हो रहे है।


विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासकीय योजनाओं का प्रचार वाहन आज जिले के नवागढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पेन्ड्री (जा), पिथमपुर, जनपद पंचायत बलौदा के ग्राम पंचायत पिसौद, बिरगहनी च, जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत डुड़गा, मुड़पार ब, जनपद पंचायत बम्हनीडीह के ग्राम पंचायत झरना, लछनपुर, अकलतरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत हरदी एवं भैंसतरा में पहुंचा। शिविर में अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा नागरिकों को शासकीय योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभन्वित किया जा रहा है।
स/क्र

Related Articles

Back to top button