छत्तीसगढ़बिलासपुर

तीन मामलों में जिला पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत धोखाधड़ी के मामलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। जिनमे जमीन से जुड़े कई मामले शामिल है। तखतपुर क्षेत्र के ग्राम कपसिया खुर्द में रहने वाले मदन लाल पटेल की कृषि भूमि को फर्जी दस्तावेज, आधार कार्ड और पावर और अटॉर्नी बनाकर और भूमि का फर्जी पर्ची बनवाकर ई पंजीयन करते हुए कपसिया खुर्द के ही धर्मेंद्र भास्कर और कोडापुरी सकरी के राम रतन मरकाम ने जमीन बेचने की कोशिश की, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत आरोपी राम रतन मरकाम को पकड़ लिया। इधर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मकान दिलाने के नाम पर भी धोखाधड़ी की गई। मनमोहन मोहंती से रूपेश धनखड़ ने गृह निर्माण मंडल देवरी खुर्द में मकान दिलाने के नाम पर 1 लाख 90 हजार 600 रुपए छल से ले लिए ,लेकिन मकान नहीं दिलाया। इसकी शिकायत सिरगिट्टी थाने में की गई थी पुलिस ने जांच के बाद मामले को सही पाया और धोखेबाज हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चिल्हाटी सरकंडा में रहने वाले रूपेश धनकर को गिरफ्तार कर लिया है। इधर के डी रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड से उच्च गुणवत्ता का कोयला लोडकर निकले ट्रेलर के चालक मनोज प्रजापति ने लिमतरा स्थित कश्यप कोल्ड डिपो के संचालक आकाश सिंगल और उसकी कर्मचारी को करीब दस टन कोयला बेच दिया। और फिर उसमें मिलावट कर दी। इसकी शिकायत कंपनी के मैनेजर ने रतनपुर थाने में की थी। पुलिस ने बेलतरा की ओर रवाना हुए ट्रक को जाली के पास हाईवे पर रोका तो ट्रेलर चालक की कारगुजारी उजागर हुई। कंपनी का कोयला बेचकर उसने ₹5000 लिए थे, पुलिस ने ₹5000 के साथ कोयले से भरे ट्रेलर को जप्त कर लिया है, साथ ही आरोपी चालक और कोल डिपो के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने फतेहपुर उत्तर प्रदेश निवासी ट्रेलर चालक मनोज प्रजापति के अलावा हिरीं में रहने वाले कोल डिपो के सुपरवाइजर अश्वनी कुर्रे को गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Back to top button