
सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। रात में अपने दोस्त के साथ जा रही नाबालिग को रोक कर उसके साथ रेप करने वाले आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने पकड़ लिया है। रात में लड़की दोस्त के साथ थी, जिन्हें देखकर दो युवको की नियत डोल गई। जाते हुए कुदुदंड निवासी विक्की कुरें और अभिषेक खांडे ने उसे रास्ते में रोक लिया और फिर सुनसान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस की जानकारी युवती ने परिजनों को दी। परिजनों द्वारा सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया गया। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी, जिन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ बलात्कार और पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।






