छत्तीसगढ़बलौदाबाजार

धर्मांतरित लोगों का आरक्षण मुक्त करें सरकार :- ईश्वर प्रसाद

मिथलेश वर्मा/बलौदा बाजार/छत्तीसगढ़ शिवसेना आठ सुत्रीय मांगों को लेकर राजधानी रायपुर के धरना स्थल बुढ़ा तालाब में प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में गुरुवार को हिंदूत्व के मुद्दों पर धरना प्रदर्शन किया गया। बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद निषाद ने बताया कि इस धरना में हमारी मुख्य मांगे देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाएं, गौ तस्करों के खिलाफ 302 के तहत मुकदमा दर्ज करें, धर्मांतरण पर रोक लगाते हुए धर्मांतरित लोगों से आरक्षण मुक्त किया जाए ताकि आरक्षण का लाभ उस वर्ग के लोगों को मिल सकें, देश में सामान नागरिक संहिता (UCC)लागू करें, देश में नागरिक संसोधन अधिनियम (CAA) लागू करें, जनसंख्या नियंत्रण हेतु दो से ऊपर बच्चे होने पर सरकारी लाभ न दिया जाए, राज्य में रोहिंग्याओ का घुसपैठ लगातार जारी है जिसे तत्काल रोका जाए, प्रदेश के धार्मिक स्थलों में लगे ध्वनि यंत्र की मानक क्षमता सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार तय करने की मांगों को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर रायपुर को ज्ञापन धरना प्रदर्शन पश्चात दिया गया, इसके बाद हम समस्त जिला मुख्यालय पर धरना करेंगे। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश पदाधिकारीगण समेत बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद निषाद, ग्रामीण जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, उपाध्यक्ष हिरामणी यदु, कामगार सेना जिलाध्यक्ष योगेश्वर वैष्णव, भाटापारा विधानसभा उपाध्यक्ष आत्माराम नेताम, बलौदाबाजार विधानसभा उपाध्यक्ष दिलीप चतुर्वेदी, रामू यादव, अरुण सांवरा, सुरेंद्र यदु, गोपी नेताम, रंजीत बांधे, भानू नेताम, पंकज यादव, नैनदास , नानहे , दयालदास, युवराज परतें, पुरन , कृपालु निर्मलकर, गजेन्द्र तुरकाने, शिव कुमार तुरकाने समेत सैकड़ों शिव सैनिक शामिल थे।

Related Articles

Back to top button