
इस अवसर पर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “धर्म पूछकर आम नागरिकों की हत्या करना बेहद कायराना और निंदनीय कृत्य है। ऐसे आतंकवादियों पर सरकार को त्वरित व कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। यह हमला मानवता के खिलाफ युद्ध जैसा है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।”
उन्होंने आगे कहा कि यह हमला पुलवामा और उरी जैसे आतंकी हमलों से भी अधिक निंदनीय है, क्योंकि इस बार टूरिस्ट पॉइंट पर निशाना आम नागरिक बने हैं, जिनमें दो विदेशी नागरिक और इंटेलिजेंस ब्यूरो के एक अधिकारी भी शामिल हैं।
प्रदेश के ज़िले-ज़िले में आक्रोश
यूनियन की प्रदेश इकाई के साथ-साथ सभी जिला इकाइयों में भी इस हमले को लेकर गहरा आक्रोश देखा गया। सभी जिलों से हमले की कड़ी निंदा करते हुए एक सुर में आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की मांग की गई।
प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा, “यह एक नरसंहार है। देश को अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक और एकजुट कदम उठाने होंगे। हम उम्मीद करते हैं कि सरकार इन दहशतगर्दों को ऐसा सबक सिखाएगी, जो आने वाली पीढ़ियों को याद रहेगा।”
श्रद्धांजलि सभा में शामिल रहे यूनियन के प्रमुख पदाधिकारी
श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम के साथ कार्यकारी अध्यक्ष एन. आर. के. पिल्लई, उपाध्यक्ष महेश आचार्य, अर्जुन झा, घनश्याम शर्मा, श्रीमती कमलेश सारस्वत, मुन्नीलाल अग्रवाल, महासचिव कृष्ण कन्हैया गोयल, कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी, सलाहकार राजेश वैष्णव, अश्वनी पटनायक, सचिव विपुल कनैया, पी. के. तिवारी, विजयलक्ष्मी चौहान,प्रदेश संयुक्त सचिव एच .डी.महंत, रूपेश श्रीवास, सुशील तिवारी, रवि सेन, विजय लाल, शेख मकबूल, संजय लिखितकर, रोमि सलूजा, मनीष दयाल, राहुल सेन व अजय दास वैष्णव मौजूद रहे।
यूनियन ने शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके लिए हर संभव सहायता की मांग भी की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
आतंकवाद के खिलाफ अब निर्णायक लड़ाई की जरूरत है – जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन