छत्तीसगढ़बिलासपुर

नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़ाया नशे का कुख्यात सौदागर सरफरोज खान

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। पुलिस को सूचना मिली थी कि नशे का कुख्यात सौदागर सरफरोज खान उर्फ सरफु बगदाई मंदिर खमतराई के पास नशीला इंजेक्शन बेच रहा है। तुरंत पुलिस की एक टीम सरफरोज को घेरा बंदी कर पकड़ने पहुंची, जब उसे पकड़ा गया तो उसके पास से 43 इंजेक्शन मिले। आपको बता दे की सरफरोज खान उर्फ सरफु के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में बारह से अधिक अपराध दर्ज है, जिनमें मारपीट, लूट, आबकारी और अन्य प्रकार के अपराध शामिल है। हाल ही में सिविल लाइन क्षेत्र में 67 नशीले इंजेक्शन के साथ वह पकड़ा गया था तो वही सिरगिट्टी पुलिस ने 8.3 किलोग्राम गांजे के साथ उसको पकड़ा था, लेकिन जमानत पर छूटते ही वह एक बार फिर से नशे का कारोबार करने लगा। पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत सरफरोज खान पर कार्यवाही की है।

Related Articles

Back to top button