छत्तीसगढ़बिलासपुर

पटवारी और कोटवार के साथ मारपीट चार आरोपी गिरफ्तार

सुरेश सिंह बैस/लासपुर। जमीन सीमांकन के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा पटवारी और अन्य शासकीय कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। कोटा तहसील के गांव सेमरिया के पटवारी तरुण कुमार साहू तहसीलदार कोटा के निर्देश में करका निवासी भगवान सिंह के ग्राम सेमरिया स्थित जमीन के मौका निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इस मौके पर उनके साथ कोटवार और आवेदक मौजूद थे। इसी दौरान सेमरिया निवासी रामकुमार, आरती, रामकुमार का साडू महेश गिरी, बड़ा साला भागवत चतुर्वेदी भी वहां पहुंच गए और गाली गलौज करते हुए विवाद शुरू कर दिया। जब पटवारी ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो यह लोग तेरे जैसे कई पटवारी आए और गए कहकर उसका कालर पड़कर उसके साथ मारपीट की। जब सीमांकन स्थगित कर कोटवार अपने वाहन क्रमांक सीजी 10 बीपी 9988 में बैठकर वापस जाने लगे तो इन लोगों ने उनके वाहन का दरवाजा तोड़ने का भी प्रयास किया। इस दौरान इन लोगों ने पटवारी का मोबाइल और कार की चाबी छीन ली। इतना ही नहीं इन लोगों ने शासकीय कर्मचारियों को झूठे केस में फंसने की भी धमकी, दी साथ ही कहा कि रास्ते में कहीं दिखे तो काट कर फेंक देंगे। जमीन सीमांकन के दौरान इस घटना के बाद शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की शिकायत की गई, जिसके बाद पुलिस ने रामकुमार अनंत, आरती अनंत, भागवत चतुर्वेदी, महेश गिरी को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का अपराध दर्ज हुआ है।

Related Articles

Back to top button