छत्तीसगढ़बिलासपुर

पत्रकार से मारपीट और पैसा उगाही की कोशिश ,पत्रकारों में नाराजगी

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। बिल्हा थाना क्षेत्र में स्थानीय अखबार के पत्रकार से पैसों की मांग कर मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी कमल किशोर गर्ग उम्र 65 वर्ष निवासी बिल्हा थाना क्षेत्र, जो दैउ समाचार पत्र के पत्रकार हैं, ने बिल्हा थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 3 नवंबर 2024 की रात 10 बजे, मनहरण बंजारे उनके घर के पास आया और उनसे शराब पीने के लिए पैसे की मांग की। जब कमल किशोर गर्ग ने पैसे देने से मना कर दिया, तो आरोपी मनहरण बंजारे ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और उन पर हमला कर दिया। शिकायत प्राप्त होते ही थाना प्रभारी हरिश्चंद्र टांडेकर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी मनहरण बंजारे की तुरंत पतासाजी शुरु की। आरोपी को थाना लाकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने पत्रकार से पैसे की मांग करने और मारपीट करने की बात कबूल की। इसके बाद विधिवत् रुप से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

पूर्व में भी आपराधिक मामलों में शामिल हैं आरोपी

बिल्हा थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी मनहरण बंजारे का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से ही रहा है। उसके खिलाफ थाना पथरिया, जिला मुंगेली में विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं, जिसमें धारा 363, 366, 34, 365, 342 और 506 आईपीसी के मामले शामिल हैं। यह सभी मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं। इसके अलावा थाना पचपेड़ी क्षेत्र में भी आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज है, जहां वह अवैध शराब के परिवहन में संलिप्त पाया गया था। इस मामले में उसकी मोटरसाइकिल जब्त कर राजसात की कार्यवाही की गई है।

स्थानीय पत्रकारों में नाराजगी, सुरक्षा की मांग

इस घटना के बाद पत्रकार संगठन में गहरी नाराजगी और चिंता है। कमल किशोर गर्ग के साथ हुई इस घटना ने उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय पत्रकारों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और जिला प्रशासन से पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button