छत्तीसगढ़बिलासपुर

पुलिस को चकमा देकर भाग निकला गांजा तस्कर 49 किलो हुआ गांजा बरामद

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मोपका बाईपास रोड की ओर से बिरकोना हाईवे रोड की ओर आ रहे सिल्वर रंग के अर्टिगा कार क्रमांक सीजी 10 बीएफ 4942 में कुछ व्यक्ति गांजा तस्करी कर रहे हैं। पुलिस ने टीम बनाकर घेराबंदी कर अर्टिगा कार को बैमा नगोई रोड खपड़ा खोल के पास कार को रोकने का प्रयास करने पर चालक बैमा नगोई रोड की ओर तेजी से भागने लगा। , जिसका पीछा पुलिस ने किया, इसी दौरान कार चालक बैमा नगोई पुल से टकरा गया। पुल को टक्कर मारकर कार को वहीं छोड़कर चालक भाग गया, जिसे पकड़ने का पुलिस ने प्रयास किया तो वह खेत और झाड़ी का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा। कार की जांच करने पर चालक के पीछे सीट और उसके पीछे वाले सीट पर अलग-अलग दो बोरियो में भारी मात्रा में गांजा मिला। पकड़े गए कुल 49 किलो गांजा की कीमत ₹4,90,000 रु है तो वही पुलिस में तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जप्त कर लिया है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए है। पुलिस कार के नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button