छत्तीसगढ़

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पुनरीक्षण कार्य का किया निरीक्षण

जांजगीर-चांपा 23 जनवरी 2024/ जिले में चल रहे फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के अंतर्गत पुनरीक्षण कार्य का उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो ने सोमवार को निरीक्षण किया गया। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय जांजगीर एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जांजगीर कार्यालय पहुंचकर चल रहे कार्याें की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुनरीक्षण अवधि में अब तक प्राप्त फॉर्म 6, 7, 8 एवं निराकरण की स्थिति, फॉर्म 6, 7, 8 निराकरण हेतु अपनाई जा रही आयोग के एस ओ पी का पालन, पीएसई, डीएसई के निराकरण करने की स्थिति, डायरेक्ट एईआरओ द्वारा स्कूल, कॉलेजो में आयोजित कैंप एवं उसमे प्राप्त फॉर्म की जानकारी, फॉर्म 9, 10, 11, 11ए, 11बी का कार्यालय के सूचना पटल में चस्पा एवं जिले के वेबसाइट में अपलोड करने की स्थिति, इत्यादि के बारे की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पुनरीक्षण अवधि में प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा के भीतर करने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मडावी, निर्वाचन पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार पाण्डेय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय जांजगीर चाम्पा के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button