कोरबा बाँकी मोंगरा नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, और सीट को सामान्य महिला श्रेणी के तहत आरक्षित किया गया है। जैसे ही यह घोषणा हुई, राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई। प्रमुख दावेदारों के नाम सामने आने लगे हैं, जिनमें भारतीय जनता पार्टी से सुश्री ज्योति महंत का नाम सबसे अधिक चर्चा में है।
सुश्री ज्योति महंत बाँकी मोंगरा नगर पालिका परिषद् में सदस्य सहित भाजपा के विभिन्न पदो में रहकर अपने दायित्वो का बहुत ही शानदार निर्वहन कि हैं।सुश्री ज्योति महंत को सबसे प्रबल दावेदार इसलिए माना जा रहा हैं की उन्होने लोकसभा व विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, साथ ही भारतीय जनता पार्टी द्वारा उन्हें सौपे गये जबावदारीयो का उन्होने बेहतर प्रदर्शन किया हैं, जिसके चलते वे भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित मण्डल से लेकर प्रदेश भाजपा तक की पसंद बनी हुई हैं।