बाइक चोरी की आशंका में युवक की पीट-पीटकर हत्या:कवर्धा के तरेगांव जंगल में मिला नर कंकाल, 5 महीने बाद 14 आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा जिले के तरेगांव थाना क्षेत्र के जंगल में मिले नर कंकाल मामले में पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बाइक चोरी की आशंका में उसे मौत के घाट उतारा था। फिर लाश को जंगल में लेकर जाकर ठिकाने लगा दिया था। पुलिस ने 5 महीने के बाद शनिवार को पूरे मामले का खुलासा किया है।
दरअसल, महिला पांचों बाई ने 21 नवंबर 2023 को तरेगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका बेटा भंवर सिंह उर्फ जोगी यादव (28) पिछले एक महीने से लापता है। 10 अक्टूबर 2023 को कुछ लोगों ने उसके गुमशुदा बेटे से मारपीट की थी। जिसके बाद से गायब है। आशंका है कि मारपीट के डर से उसका बेटा भंवर सिंह गांव छोड़कर कहीं चला गया है।
नर कंकाल का हुआ था फॉरेंसिक जांच
शिकायत के दूसरे ही दिन पुलिस को ग्रामीणों से सूचना मिली की ग्राम घटमुडा के जंगल में नर कंकाल देखा गया है। पुलिस ने आसपास पड़े चप्पल और कपड़े की पहचान कराई गई। लेकिन पुलिस ने पुष्टि करने और मौत का कारण का पता लगाने कंकाल को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में फॉरेंसिक जांच भी कराया।
हत्या कर झाड़ियों में छुपाई थी लाश
टीआई उमाशंकर राठौर ने बताया कि मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी अंजोरी धुर्वे से पूछताछ की, तो जुर्म कुबूल कर लिया। 10 नवंबर 2023 को बांटीपथरा गांव में भंवर सिंह को बाइक चोरी के आशंका में गांव के लोगों ने हाथ-पैर और लाठी-डंडे से जमकर मारपीट की। खून अधिक बहने से उसकी मौत हो गई। पकड़े जाने के डर से जंगल में झाड़ियों के बीच छुपा दिया था।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी अंजोरी धुर्वे (38), प्रेम सिंग धुर्वे (23), शिवकुमार (30), अनिल मेरावी (20), देवीचंद धुर्वे (45), जयसिंग धुर्वे (38), रतन सिंह धुर्वे (34), सोनसिंह यादव (30), तिजउ पंद्राम (55), विजउराम (48), घुरूवा यादव (38), सुसेन्द्र मरकाम (28), लालसिंह धुर्वे (55) और श्रीराम धुर्वे (39) को गिरफ्तार किया है।