छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच विभिन्न स्पर्धाओं के लिए पुरस्कार वितरित 

 

.    सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”-बिलासपुर। बाल दिवस के अवसर पर विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत में प्री प्राइमरी एनुअल स्पोर्ट्स डे एवं नशे के विरुद्ध ड्राइंग स्पर्धा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी विकसित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया ।मां शारदे की आराधना कर अतिथियों ने नशे से जागरूकता करने बच्चों द्वारा स्वनिर्मित ड्राइंग का एडिशनल एसपी ने अवलोकन कर उन्हें शाबाशी दी। बच्चों ने उप पुलिस अधीक्षक को जय हिंद बोलकर उनका अभिनन्दन किया।मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी उदयन बेहार ने कहा कि बच्चे शिक्षा के साथ खेल को भी अपने जीवन में उतारे मानसिक शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेल आवश्यक है। नशा मुक्त समाज की परिकल्पना करना आवश्यक है, जिंदगी में जीवन को सार्थकता प्रदान करने के लिए नशा मुक्त समाज में हमें अपनी महत्व भूमिका देनी होगी। आज युवा महिला पुरुष सभी नशे से ग्रसित है इसे दूर रहने से ही हमारी जिंदगी, परिवार, समाज व देश खुशहाल हो सकती है। अपनी उज्जवल भविष्य के लिए साइबर अपराधों से हमें बचाना चाहिए, यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, नशे की हालत में हमें गाड़ी नहीं चलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर बच्चे के परिवार का कर्तव्य है कि वह अपने बच्चे को समय-समय पर काउंसलिंग करते रहें और बच्चों की बदलती आदतों का ध्यान रखें। कार्यक्रम को सीएसपी सिद्धार्थ बघेल सीपत टीआई निलेश कुमार पांडेय एनटीपीसी इंटक यूनियन अध्यक्ष सलीम विरानी प्राचार्या तारा गिरी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में नर्सरी से केजी टू के बच्चों के द्वारा लंबी रेस, सेक रेस, फ्रॉग जंप, टाफी रेस, बाटल रेस के साथ अभिभावकों द्वारा भी बैलून बैलेंस रेस, कुर्सी दौड़ का कराया गया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान आए प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा मेडल एवम गिफ्ट प्रदान की गई। एसपी रजनेश सिंह के निर्देशानुसार सीपत टीआई ने नशे के विरुद्ध ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रियांशु महिलांगे द्वितीय स्थान विंध्याआनंद तृतीय स्थान प्रीति पटेल को मिला एवं अन्य प्रतिभागियों को भी अतिथियों के द्वारा उन्हें उपहार प्रदान की गई। बच्चों ने अपनी अद्भुत आर्ट कला का प्रदर्शन करते हुए ड्राइंग प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के नशा से मुक्ति समाज की विभिन्न चित्रण

को अपनी अपनी अद्भुत परिकल्पना को चित्रों के माध्यम से उकेरी।

Related Articles

Back to top button