छत्तीसगढ़

बिजली मंडल की घोर लापरवाही! कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

राजेश वैष्णव/राजनंदगांव/तुमड़ीबोड /ग्राम तुमड़ीबोड में बिजली विभाग की लापरवाही किसी बड़े हादसे को न्योता दे रही है। मुख्य डोंगरगढ़ चौक पर स्थित सार्वजनिक मूत्रालय के पास बिजली के खंभे पर लताएँ लिपटी हुई हैं, जो गीली होने पर करेंट फैलाने का खतरा बना रही हैं। यह क्षेत्र काफी भीड़-भाड़ वाला है, जिससे कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है।

हाई टेंशन तारों से टकरा रहीं टहनियाँ!
डोंगरगढ़ रोड पर कई जगह पेड़ों की टहनियाँ हाई टेंशन तारों से सटी हुई हैं, जिससे हर वक्त शॉर्ट सर्किट और आग लगने का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन बिजली विभाग कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है।

खुले ट्रांसफार्मर से बच्चों की जान को खतरा!
तुमड़ीबोड बाजार चौक स्थित शिव मंदिर के पास लगा ट्रांसफार्मर भी हादसे को न्योता दे रहा है। जमीन से महज एक फीट की ऊंचाई पर लगे इस ट्रांसफार्मर का कवर हमेशा खुला रहता है, जिससे छोटे बच्चे खेलते-खेलते उसमें हाथ डाल सकते हैं। यह स्थिति वर्षों से बनी हुई है, लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहा।

कब जागेगा बिजली विभाग?

गांव के लोगों ने कई बार शिकायतें की हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। बिजली विभाग की इस लापरवाही से कभी भी जान-माल का नुकसान हो सकता है। क्या प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई करेगा या किसी बड़े हादसे का इंतजार किया जा रहा है?

Related Articles

Back to top button