छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

बिलाईगढ़ के वीबीएस यात्रा में शामिल हुए संयुक्त सचिव श्री चौबे

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 29 दिसम्बर 2023/ संयुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री अशोक चौबे ने जिले के बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम खजरी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम का अवलोकन किया। श्री चौबे के सामने ड्रोन प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग इस यात्रा में अपने अपने विभाग के योजनाओं के डाटा जिसमें गांव मे कितने लोग हैं और कितने का आयुष्मान कार्ड बना है। ऐसे डाटा सभी विभाग शिविर मे रखेंगे और कितनों को लाभ दिया गया उस दिन और जो बचे उनके लिए क्या प्लान है। ये जानकारी सभी विभाग सभी शिविर मे देंगे। इस अवसर पर परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, एसडीएम बिलाईगढ़ डॉ स्निग्धा तिवारी,

सीईओ योगेश्वरी बर्मन आदि उपस्थित थे।

जिले के बरमकेला विकासखंड के ग्राम जलगढ़ और जामपाली में वीबीएसवाय कार्यक्रम किया गया। सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम खमहारडीह और सिरोली में किया गया। इसी प्रकार बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम गाताडीह, हरदी, खुरसुला में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम किया गया, जहां जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों द्वारा शिविर लगाया गया था। जिले के नागरिकों को शिविर के माध्यम से विभागों के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा वाहन का महिलाओं ने स्वागत एवं पूजा अर्चना की। कार्यक्रम में सभी ग्रामीणों ने विकसित भारत निर्माण के लिए शपथ लिया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए संदेश का प्रदर्शन किया गया। विभिन्न योजनाओं से लाभार्थियों के द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत अपने विचारों को व्यक्त किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘धरती कहे पुकार के‘‘ के माध्यम से खेतों में जैविक खाद के प्रयोग का संदेश दिया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button