बिलाईगढ़ में किया गया स्वच्छता थीम पर विभिन्न प्रतियोगिता
सेजेस बिलाईगढ़ अव्वल : बच्चों ने जीते लोगों का मन
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 2 अक्टूबर 2024/ देश में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत बिलाईगढ़ में भी नगर पंचायत अध्यक्ष रामनारायण देवांगन एवं पार्षदों के सुझाव तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुशील चौधरी के मार्गदर्शन पर स्वच्छता थीम पर विभिन्न प्रतियोगिता बिलाईगढ़ में किया गया। नगर के सभी शालाओं के छात्र-छात्राओं के लिए इंटर स्कूल विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया, जिसमें कविता लेखन, निबंध लेखन, चित्रकला, पोस्टर निर्माण, क्विज कंपीटिशन, स्वच्छता दौड़, सायकल मैराथन, रंगोली, वेस्ट टू आर्ट, स्लोगन, स्वच्छता शपथ, मानव श्रृंखला निर्माण एवं स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। ये सभी प्रतियोगिताएं प्रथमतः विद्यालय स्तर पर अलग-अलग आयोजित की गई। इसके पश्चात इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन नगर पंचायत बिलाईगढ़ के प्रांगण में गांधी और शास्त्री जयंती पर एक साथ किया गया।
इन प्रतियोगिताओं में नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता निभाई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का चयन निर्णायक दलों द्वारा किया गया तथा चयनित छात्र-छात्राओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस कड़ी में अन्य विद्यालयों के साथ नगर बिलाईगढ़ स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा अनेक प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। सेजेस बिलाईगढ़ की मेघा यादव कक्षा 11 वीं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, ऐंजल कोसले कक्षा 8 वीं पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम, कनिका यादव कक्षा 11 वीं स्लोगन लेखन में प्रथम एवं दीप्ति साहू कक्षा 12 वीं कविता लेखन में प्रथम स्थान प्राप्त कर गौरवान्वित हुई। ओवरऑल स्वच्छता रैंकिंग के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी, हिन्दी माध्यम विद्यालय बिलाईगढ़ को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। विद्यालय की इस उपलब्धि पर संस्था के प्राचार्य नरेन्द्र कुमार साहू ने समस्त विजेता छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। नगर पंचायत बिलाईगढ़ के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष रामनारायण देवांगन बतौर मुख्य अतिथि तथा पार्षद गण विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इसके अलावा राधा राकेश, रथ बाई देवांगन, लीला राकेश, सोमनाथ राकेश, सेजेस बिलाईगढ़ के प्राचार्य नरेन्द्र कुमार साहू, नगर पंचायत के सभी कर्मचारी, शिक्षक, शिक्षिकाएँ एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुशील चौधरी द्वारा किया गया।