भटगांव पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही,, अवैध रूप से शराब बिक्री करने एवम रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
आरोपी के कब्जे से 35.100 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब कीमती 3500/ रुपए एवं शराब बनाने का जखीरा जप्त
भटगांव: सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने लगातार पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी सउनि अमृत भार्गव के नेतृत्व में आज दिनांक 07.01.2024 को थाना प्रभारी महोदय के शासकीय वाहन CG 03 A 0226 में हमराह स्टाफ के साथ टाऊन पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था, नया बस स्टैण्ड भटगांव के पास जरिये मुखबीर सूचना मिला की ग्राम जुनवानी का रतिराम टण्डन भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब निकालकर बेचने के लिये अपने घर के बाडी में छिपाकर रखा है जिसकी सूचना पर पंचनामा तैयार कर धारा 160 जा0फौ0 का नोटिस देकर मौका स्थल पहूंचकर रतिराम टण्डन को प्रयोजन बताकर तलाशी ली गई। जिसपर आरोपी रतिराम टण्डन के घर बाडी में छिपाकर रखें 01. एक हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब बनाकर रखे, एक सफेद प्लास्टिक बोरी के अंदर मजबुत पन्नी में बंधा हुआ 117 पाउच प्रत्येक में 300-300ml शराब भरा हुआ जुमला 35.100 लीटर कीमती 3500 रूपये । 02. शराब बनाने का एक छोटा बर्तन जिसमें पाइप लगा हुआ एवं एक बांगा रखा मिला ।
आरोपी को शराब बनाने एवं कब्जे में रखने बाबत् वैध कागजात मांगा जो कोई वैध कागजात नहीं होना लिखित में दिया । आरोपी के पेश करने पर समक्ष गवहों के मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहों के समक्ष उक्त शराब एवं शराब बनाने की जखीरा को जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से मौके पर दिनांक 07.01.2024 के 18/30 बजे विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी रतिराम टण्डन पिता भगतराम टण्डन उम्र 35 साल साकिन जुनवानी थाना भटगांव के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अर्न्तगत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया है।