छत्तीसगढ़बिलासपुर

भाजयुमो बनाएगा चुनावी माहौल करेंगे चौपाल और नुक्कड़ सभा निकलेंगे बाइक रैली

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल को तैयारी करने के लिए युवामोर्चा के लिए अलग-अलग कार्यक्रमों की रूप रेखा तय कर ली गई है, इसके लिए युवामोर्चा के दलों की सदस्यता के लिए बैठक तय की गई है, पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं के लिए विशेष जिम्मेदारी तय की जा रही है।

बूथ और मंडल स्तर पर अपनी आमद दर्ज करें इस दावेदारी से बिंदुवार कार्यक्रम तय किए गए हैं।बिलासपुर लोकसभा चुनाव में तोखन साहू को रिकार्ड संख्या‌ से विजयी बनाने के लिए आज जिला कार्यालय में युवामोर्चा की नामांकन बैठक में शामिल किए गए नारा बिलासपुर मुंगेली और जी पी एम जिला के कार्यक्रताओं ने भाग लिया। वे अपनी हार को लेकर बौखलाए हैं इसलिए वे अनाप शनाप बयान दे रहे हैं मोदी मैजिक ने सभी को चारो खाने चित कर दिया है ,फिर भी हमें सतर्क रहना होगा। अपनी जिम्मेदारी पर खरा उतरना होगा पार्टी के दिए गए दायित्व को सतर्कता से पालन करना है। प्रदेश मंत्री एवं बिलासपुर के प्रभारी मंत्री गौरी गुप्ता ने कहा कि बैठक में युवा कार्यकर्ताओ को 12 शिखर सम्मेलन वाले कार्यक्रम सौपे गए हैं। जिसमें युवामोर्चा को भाजपा के साथ मिलकर कदम उठाना है। युवा सभा ने‌‌ चर्चा के लिए संपर्क कार्यक्रम में सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ ही सोशल मीडिया में प्रचार-प्रसार सहित विविध कार्यक्रमों की सार्थकता सुनिश्चित की। इस निमित्त गौरी गुप्ता ने बैठक में विधानसभा अध्यक्षों के नाम की घोषणा की। इस दौरान प्रदेश कार्य. सदस्य सह-मंडल प्रभारी अनमोल झा ने बच्चों को कर्तव्य परायणता दी और वों में अपनी मंडली तय करने के लिए संकल्प-संगठन बनाया।यूथमोर्चा के निखिल केसरवानी ने कहा कि अब तक यूथमोर्चा ने अपना दबदबा बना लिया है । और इस चुनाव में भी हम अपने प्रदर्शन को जारी रखेंगे, ताकि परिणाम बेहतर मिल सके । कार्यक्रम का संचालन दीपक शर्मा ने किया। जी पी एमअशोक गुप्ता, सौरभ कौशिक, तिलक देवांगन, रोहित मिश्रा, धनंजय, सन्न गोस्वामी, केशरी इंशु गुप्ता, नीलकमल मिश्रा ,यश देवांगन, लक्ष्मीकांत शास्त्री, अल्पेश डोगा माधवा तिवारी, सौरभ अग्रवाल, इंशु ऋषभ चौधरी ,राज कैवर्त्य ,तुषार ललित यादव, अजय यादव सहित युवामोर्चा के एवं प्रदेश व जिले के समिति सदस्य मंडल के अध्यक्ष सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button