छत्तीसगढ़बिलासपुर

भिक्षुक महिला से रुपए ठगने वाले आरक्षक को किया गया निलंबित

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर।धार्मिक नगरी रतनपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया था, जहां भिक्षा मांगने वाली महिला से आरक्षक ने रुपए ठग लिए थे। विभाग ने इस घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी आरक्षक को निलंबित भी कर दिया गया है।ज्ञात हो रतनपुर मां महामाया मंदिर परिसर में भिक्षा मांगने वाली एक महिला से 200 रुपये लेकर भागने वाले पुलिस आरक्षक सुरेश पांडेय पर पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्यवाही की है। यह घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए एसपी ने आरोपी आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह घटना दो दिन पहले की है।रतनपुर स्थित महामाया मंदिर में आरक्षक सुरेश पांडेय अपनी ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान मंदिर परिसर में भिक्षा मांगकर जीवन- यापन करने वाली एक वृद्ध महिला खिख बाई से उसने 200 रुपये का चिल्लर मांगा। सुरेश ने ये रुपये महिला से लेकर अपने पास रख लिए और फिर वहां से भाग गया। इस घटना के बाद मंदिर परिसर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें सुरेश पांडेय की यह हरकत स्पष्ट रूप से दिखाई दी। घटना का वीडियो फुटेज सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामला जैसे ही उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया, वैसे ही इसे गंभीरता से लेते हुए एसपी रजनेश सिंह ने आरोपी आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Related Articles

Back to top button