छत्तीसगढ़

मनोत्तेजक दवाई का कारोबार, युवक की हुई गिरफ्तारी

दुर्ग। जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने एसपी द्वारा नशे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसीसीयू) अनुराग झा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (दुर्ग) मणीशंकर चंद्रा के मार्गदर्शन में एवं एण्टी क्राईम सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक नरेश पटेल, थाना प्रभारी दुर्ग महेश ध्रुव के नेतृत्त्व में ए.सी.सी.यू. व थाना दुर्ग की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुये पूर्व के उदतन नशे के कारोवारियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान एसीसीयू की टीम को विशेष सूत्रों से पता चला की इंदिरा नगर बघेरा शुलम के पास एक व्यक्ति नशीली औषधियों को बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है, कि सूचना मिलने पर टीम द्वारा इंदिरा नगर बघेरा शुलभ के आस-पास घेराबंदी कर रोहित उर्फ शुभम यादव को पकड़ा गया। आरोपी के करूजे से मनोत्तेजक औषधियां 450 नग (अल्फाजोलम टेबलेट) वाणिज्यक मात्रा से अधिक कीमती तकरीबन 6500/- रूपये, नगदी रकम 2100/- रूपये बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना दुर्ग में अपराध क्रमांक 727/2023, थारा 8,22,27 (क) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button