सुरेश सिंह बैस -बिलासपुर। मस्तूरी मुख्यालय में आयोजित तीन दिवसीय ब्लाक कबड्डी प्रीमियर लीग “जंगी महामुकाबला” का मेगा फाइनल अनिकेत लायंस सोंठी वर्सेज मां मनोकामना मुड़पार के मध्य खेला गया । फायनल मैच बहुत ही रोमांचक रहा, जिसमें अंतिम क्षणों में सोंठी की टीम ने 05 अंकों की बढ़त लेने के बाद विजयी हासिल किया। विजेता टीम अनिकेत लायंस सोंठी को 25,000 रुपये नगद व चैंपियन ट्रॉफी प्रदान की गई।। दूसरा स्थान पर रहे जय माँ मनोकामना मुड़पार को 20,000 रुपये नगद व ट्रॉफी प्रदान किया गया।प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अनिकेत लायंस सोंठी के राजेश जगत को चुना गया,(5000 रुपये व ट्रॉफी)। सर्वश्रेष्ठ राइट कॉर्नर ऋषि पोर्ते को चुना गया,(2000रुपये व ट्रॉफी)।
सर्व श्रेष्ठ लेफ्ट ब्लॉकर राम पैकरा को चुना गया (2000 रुपये व ट्रॉफी)। पुरस्कार वितरण मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया के हाथों किया गया।इस अवसर पर शंकर यादव पूर्व अध्यक्ष मंडी जयरामनगर, देवेंद्र कृष्णन उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, राहुल राय नेता युवा कांग्रेस, लक्ष्मी टंडन युवा कांग्रेस, राहुल यादव युवा कांग्रेस एवं उपस्थित जनप्रतिनिधि गण व कबड्डी युवा खिलाड़ी एवं भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।