रायपुर। छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित महादेव सट्टा एप्प मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें आरोपी बनाया है। सीबीआई ने भूपेश बघेल को मामले में आरोपी नंबर 6 के रूप में सूचीबद्ध किया है।
छत्तीसगढ़ में हुई थी बड़ी छापेमारी
कुछ दिनों पहले सीबीआई ने छत्तीसगढ़ में 60 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई भारतीय सेवा अधिकारियों (IAS, IPS) के आवास और कार्यालय शामिल थे। इसके बाद अब सीबीआई ने एफआईआर में भूपेश बघेल का नाम दर्ज करते हुए उन्हें इस मामले में आरोपी बनाया है।
21 लोगों के खिलाफ नामजद केस
सीबीआई की एफआईआर में महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, अशीम दास, सतीश चंद्राकर, चंद्रभूषण वर्मा, भीम सिंह समेत कुल 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
एएनआई ने की पुष्टि
देश की प्रमुख न्यूज एजेंसी ANI ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर इस खबर की पुष्टि की है कि एफआईआर में भूपेश बघेल का नाम शामिल कर उन्हें आरोपी बनाया गया है।
इस मामले के सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। CBI की आगे की कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।