छत्तीसगढ़

“महिला सशक्तिकरण की मिसाल: पदोन्नति पर एसपी ने महिला अफसरों को स्टार लगाकर दी बधाई”

बालोद: जिले के पुलिस कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति पाए अधिकारियों का विशेष रूप से सम्मान किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एस. आर. भगत और अति. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी ने नवनीत कौर और गीता वाधवानी को कंधे पर अशोक स्तंभ लगाकर और गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी।

 

कार्यक्रम में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, ऑफिस स्टाफ और परिजनों की उपस्थिति रही। सभी ने पदोन्नत अधिकारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य और नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं। इस सम्मान समारोह में एसडीओपी देवांश सिंह राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक चित्रा वर्मा, डीएसपी बोनीफास एक्का, डीएसपी राजेश बागड़े, रक्षित निरीक्षक रेवती वर्मा, बालोद थाना प्रभारी रविशंकर पांडे, यातायात प्रभारी राकेश ठाकुर सहित अन्य अधिकारी और पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे।

 

यह आयोजन पुलिस प्रशासन में अधिकारियों के योगदान और उनके उत्कृष्ट कार्य की सराहना के रूप में आयोजित किया गया, जिसे जिले में बड़े आदर और प्रशंसा के साथ देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button