मध्य प्रदेशसमनापुर

महिला होली मिलन कार्यक्रम में उड़े अबीर गुलाल, नगर की महिलाओं ने खूब उड़ाए गुलाल

पप्पू पड़वार/समनापुर– मुख्यालय समनापुर की अंजली राय द्वारा निज निवास राय भवन में महिलाओं के लिए प्रति वर्ष अनुसार बरसाने की होली के तर्ज पर रंग पंचमी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे कस्बे की महिलाओं ने एक दूसरे को गले लगाकर रंग लगाया।इसके पहले आयोजिका अंजली राय ने कांति राय, गिरजा चौकसे, सरला चौकसे सुनीता साहू एवं मंजूलता राव को अबीर लगाकर होली की बधाई देने के साथ ही सम्मानित किया गया। वहीं ग्रुप की महिलाओं में अंजू शुक्ला, अर्चना साहू,लक्ष्मी यादव, रंजीता खैरवार, श्रृद्धा चौकसे,खुशबू शर्मा, रेखा चौकसे शिवानी साहू संगीता पडवार, शालिनी राय, वंदना सोनी, क्षितांजलि वघेल, कृष्णा चौकसे, अल्का चौकसे, सरोज उसराठे, उमा सिंगोर, उपस्थित रही। कार्यक्रम में महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वहीं होली मिलन समारोह में अबीर गुलाल फूल आदि से होली खेलते श्याम बाबा के भजन पर खूब नृत्य हुआ। कांति राय और गिरजा चौकसे ने अंजली राय के लिए कहा कि श्याम बाबा की कृपा आपके ऊपर ऐसे ही बनी रहे और ऐसे ही सफल कार्यक्रम आपकी देख रेख में होते रहें। सभी आपस में भी अबीर गुलाल लगाकर होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया और एक दूसरे को हैप्पी होली बोलती नजर आई। संगीता पड़वार ने कहा अंजली राय की देखरेख में नगर के महिलाओं में होली खेलने का कार्यक्रम चौथी बार आयोजित किया गया, जो पूरी तरह से महिलाओं के लिए समर्पित था। होली मिलन समारोह को सफल बनाने में सभी सहयोगियों के प्रति अंजली राय ने आभार व्यक्त किया।

Back to top button