छत्तीसगढ़बिलासपुर

मामूली मामूली बात पर शहर में हो रही चाकूबाजी की घटना

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। नगर में चाकू बाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है इसी क्रम में तालापारा क्षेत्र में गैंगवार जैसी स्थिति भी बन रही है। पुराने नवीन महादेव हत्याकांड से जुड़े लोग एक दूसरे पर मौका पाते ही हमला कर रहे हैं। सोमवार को तैयबा चौक के पास स्थित मेडिकल स्टोर के सामने अरहान खड़ा हुआ था। इसी दौरान मोटरसाइकिल में सवार होकर मनीष और उदय चक्रधारी अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचे और पुराने मामले को लेकर अरहान पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे शिराज पर भी हमलावरों ने चाकू से वार किया। इधर घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल अरहान और सिराज को सिम्स में भर्ती कराया, तो वहीं आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार हमला करने और घायल होने वाले लोगों का संबंध नवीन महादेव हत्याकांड से हो सकता है और इसी वजह से इस तरह की घटनाएं बारंबार हो रही है। इससे ही मिलती-जुलती घटना सरकंडा क्षेत्र से भी सामने आई है। नूतन चौक में पंचर दुकान चलाने वाले अटल आवास चौबे कॉलोनी निवासी मोहम्मद मंसूर के घर के सामने कुछ लोग शोर कर रहे थे, जिसे उसके बेटे मोहम्मद फरहान ने रोका। इसी के चलते मोहम्मद फरहान का योगेश यादव और उसके साथियों के साथ विवाद हुआ था। सोमवार सुबह नूतन चौक मेडिकल स्टोर के पास अजय कोरी और योगेश यादव ने अकेला पाकर मोहम्मद फरहान की पिटाई कर दी। उसकी आंख में मिर्ची पाउडर डालकर उसके शरीर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए गए, जिससे मोहम्मद फरहान जख्मी हुआ है। मोहम्मद फरहान के अब्बा ने योगेश यादव और अजय कोरी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button