
सुरेश सिंह बैस -बिलासपुर। रतनपुर नगर के वार्डौ के अंदर सड़क निर्माण किए जाने की पहल शुरू हो गई है। इस कार्य के विकास मद में एक करोड़ 50 लाख रुपए की राशि आवंटित की गई है। उक्त कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न किया गया। रतनपुर नगरपालिका के वार्ड 12 एवं 13 में सीसी रोड निर्माण बाबूहाट से मौली चौक तक एवं भारत पाटले के घर से चौहान पारा तक उर्दू स्कूल तक नाली निर्माण , इदरीश बेग के घर से जहूर बेग के घर तक सीसी रोड निर्माण, हटरी चौक मंच में सौंदरीकरण मौली चौक से बेद तालाब तक नाली निर्माण, मानिक कश्यप के घर से शिव कुमार धीवर नाली निर्माण, मौली चौक से बेद तालाब तक सीसी रोड का हुआ भूमि पूजन जिसमें उपाध्यक्ष कन्हैया यादव, पार्षद हकीम मोहम्मद, पार्षद पति संतोष प्रजापति रविंद्र दुबे जीतू पतले, प्रमोद कश्यप, घासी राम कश्यप,, रामस्नेही कश्यप, भारत पाटले, बजरंग जलकारे, दीपेश जलकारे, एवं वार्ड के वरिष्ठ जन नागरिक मौजूद रहे।






