छत्तीसगढ़बिलासपुर

राजधानी के तर्ज में अब हर जगह दिखने लगी पत्रकारों की एकता

“बिलासपुर: बिल्हा ब्लॉक में पत्रकारों की एकजुटता, सुरक्षा और सुविधाओं की पुरजोर मांग”

बिलासपुर,विगत कुछ दिनों पूर्व 2 अक्टूबर 2024: पत्रकारिता के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए छत्तीसगढ़ के पत्रकार एकजुट होकर पत्रकारों के हित और सुरक्षा के लिए आवाज उठा रहे हैं। रायपुर के ग्रास मेमोरियल में हाल ही में आयोजित महासभा में प्रदेश के सभी पत्रकार संगठनों ने एक मंच पर आकर सत्य और न्याय के लिए संघर्ष करने वाले पत्रकारों पर हो रहे अत्याचारों का विरोध किया। इस महासभा में पीड़ित पत्रकारों ने अपनी-अपनी आपबीती साझा की और वरिष्ठ पत्रकारों ने प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की माँग करते हुए सरकार से तत्काल कदम उठाने की अपील की।

उसी प्रेरणा से बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लॉक में भी विभिन्न पत्रकार संगठनों ने एकजुट होकर बैठक की। इस बैठक में पत्रकारों के लिए सर्व सुविधा युक्त विश्राम गृह, परिवार के लिए निःशुल्क शिक्षा, बीमा, स्वास्थ्य सुविधाएँ, ब्लॉक स्तरीय आवास और यात्रा में छूट जैसी प्रमुख माँगों पर चर्चा हुई। साथ ही, पत्रकारों को झूठे मामलों में फंसाने के षड्यंत्रों पर भी चिंता जताई गई।

बैठक में “हम सब एक हैं” के नारों से पत्रकारों की एकता स्पष्ट रूप से दिखी। इस एकजुटता ने छत्तीसगढ़ के कोने-कोने में पत्रकारों के बीच एक नई उम्मीद और हौसला पैदा किया है। पत्रकारों ने इस बात का संकल्प लिया है कि वे संगठित होकर अपने हक की लड़ाई जारी रखेंगे और तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक उनकी माँगें पूरी नहीं हो जातीं।

इस घटनाक्रम ने स्पष्ट कर दिया है कि छत्तीसगढ़ के पत्रकार अब एक नई मिसाल कायम करने के लिए तैयार हैं, जो उनके अधिकारों और स्वतंत्रता की सुरक्षा की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।

Related Articles

Back to top button