छत्तीसगढ़बलौदाबाजार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परिवार के कार्यकर्ताओ ने खीर पूड़ी बांट कर मनाई गुरुघाशीदाश बाबा जी की जयंती

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परिवार के कार्यकर्ताओ ने खीर पूड़ी बांट कर मनाई गुरुघाशीदाश बाबा जी की जयंती

आज गुरुघाशीदास जी के जन्म जयंती पर राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा धूमधाम से मनाया गया उत्सव इस उत्सव में बाबा घाशीदास जी के जन्म स्थल गिरौदपुरी धाम में सूबे से पहुंच कर स्वयंसेवकों ने प्रसाद बनाया और गिरौदपुरी दर्शनार्थीयों को बधाई दे दे कर बढ़े धूमधाम से प्रसाद का वितरण किया गया ।

यह जानकारी प्रचार प्रमुख शिव साहू से प्रेषित हुई

Related Articles

Back to top button