छत्तीसगढ़बलौदाबाजार

“वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन: अपराध समीक्षा और नए कदमों का निरीक्षण”


मिथलेश वर्माब्यूरो चीफ, बलौदाबाजार/ आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने दोपहर 12 बजे से जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों के साथ एक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में लंबित अपराधों, चालान, शिकायतों, और धारा 363 भादवि के मामलों की स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान सदानंद कुमार ने जिले के कई थाना और चौकी में अधिक संख्या में अपराधों के लंबित रहने पर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित प्रभारियों को फटकार लगाई। उन्होंने मौके पर ही सेवा पुस्तिका आदेशित की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी 15 दिनों के भीतर सभी लंबित अपराधों का निपटारा किया जाए। धारा 363 भादवि के तहत गुम बालक-बालिकाओं की सकुशल वापसी के लिए साइबर टीम के सहयोग को लेकर समुचित कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। साथ ही, अवैध रूप से शराब विशेषकर महुआ शराब की बिक्री पर रोक लगाने हेतु संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए प्रभारियों को हिदायत दी गई। बैठक में अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र के थाना/चौकी का नियमित निरीक्षण करने और लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए गए। इस समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर, एसडीओपी भाटापारा आशीष अरोरा, एसडीओपी बलौदाबाजार श्रीमती निधि नाग, उप पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अमृत कुजूर, समस्त थाना एवं चौकी के प्रभारी गण, और पुलिस कार्यालय के स्टाफ उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button