विकसित भारत संकल्प यात्रा में नागरिकों को मिल रहा स्वास्थ्य सुविधा
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 31 दिसम्बर 2023/ शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन राज्य में 16 दिसम्बर 2023 से किया जा रहा है। इसके तहत कुल 17 योजनाओं की उपलब्धि पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसमे पूरे प्रदेश के 33 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में 11664 ग्राम पंचायत एवं 170 शहरी क्षेत्र शामिल होंगे। कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में इन सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार गाँव-गाँव, घर-घर , जन-जन तक ले जाने का अथक प्रयास किया जा रहा है, जिससे लोग जागरूक हों और समस्त प्रकार के योजनाओं का लाभ ले सकें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला के कुशल नेतृत्व में जिले के कुल 3 विकासखंडो के 349 पंचायत हैं जहाँ कुल 137 स्वास्थ्य केंद्र हैं। जिसके अंतर्गत अभी तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के 63 कार्यक्रम हो चुके हैं जिसमें राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 19033 मरीजों की स्क्रीनिंग पश्चात 452 मरीजों को रिफर किया तथा प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत 59 मरीजों का कंसेंट लिया गया। 14 मरीजों का निःक्षय रजिस्ट्रेशन, 9 मरीजों के बैंक खाते लिए गए हैं।
इसी तरह सभी ग्राम पंचायतों को कवर करने के उद्देश्य से बनाये गए रुट चार्ट के अनुसार होने वाले हेल्थ कैम्प में कुल 19 हजार 209 है जिसमें असंक्रामक रोगों से 996 चिन्हित मरीजों को हायर सेंटर रिफर किया गया है तथा इनसे बचाव हेतु 13 हजार 586 लोगों को कैम्प स्थल पर ही स्व्च्छता पूर्ण जीवनशैली हेतु काउंसिलिंग, स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। साथ ही उच्च रक्तचाप हेतु 11099 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें 889 लोगो को पॉजिटिव पाया गया जिनको दवा वितरण किया गया। इन्हें अब स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बराबर
मानिटरिंग किया जाएगा।
इसी प्रकार 10 हजार 957 मरीजों को मधुमेह (डायविटीज) हेतु स्क्रीनिंग की गई जिनमे 617 लोगों को पॉजिटिव पाकर तत्काल दवा शुरू कर हिदायत दी गयी है कि परहेज पर रहें व बराबर दवा लें तथा हर हफ्ते दस दिन में अपना शुगर, डायविटीज की जांच नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में अवश्य कराते रहें।
इसी के साथ जन्मजात बीमारी जिसकी पहचान सिर्फ रक्त जांच से ही पता चलता है जिसमें शरीर मे हमेशा खून की कमी, शरीर व छाती मे दर्द, कमजोरी, थकान, चक्कर, भूक न लगना, पेशाब में खून या सांद्रता, सांस फूलना, हाथ पैर की उंगलियों में जलन व सूजन बने रहती है, जिसे सिकल सेल एनीमिया (हँसियाकार अरक्तता) कहते हैं। इसके तहत भी इस हेल्थ कैम्प में 7642 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई है जिनमे 278 मरीजों को पॉजिटिव पाया गया है जिन्हें कंफर्मेटरी टेस्ट हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर रिफर किया गया है। कन्फर्मेशन के बाद लगातार मेडिकेशन की प्रक्रिया की जाएगी। इससे सम्बंधित सिकल सेल पोर्टल पर भी हर दिन ऑनलाइन एंट्री की जाती है।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत प्रत्येक राशनकार्ड हितग्राही का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है जिसमे एपीएल कार्डधारी को 50 हजार और बीपीएल कार्डधारकों को 5 लाख रुपये प्रति परिवार के हिसाब से स्वास्थ्य सहायता राशि का प्रावधान है। अतएव छूटे हितग्राहियों में से अभी 577 लोगों का कैम्प स्थल पर ही आयुष्मान कार्ड निर्माण किया गया तथा 636 पहले से बने पीवीसी कार्ड का वितरण कर स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में बताकर व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। कैम्प स्थल में ऐसे 233 लाभार्थियों से रूबरू कराया गया जिन्होंने अभी तक शासन की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य लाभ लिए हैं। ये चिन्हित मरीज मेरी कहानी-मेरी जुबानी के तहत अपने योजनाओं से हुए लाभ के बारे में वर्णन किये, जो पहले से अभी बिल्कुल स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा में जिले के बरमकेला विकासखंड के नगर पंचायत सरिया में वीबीएसवाय कार्यक्रम किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए थे। प्रधानमंत्री के संदेश का प्रदर्शन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘धरती कहे पुकार के‘‘ के माध्यम से खेतों में जैविक खाद के प्रयोग का संदेश दिया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।