छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

विकसित भारत संकल्प यात्रा में सभी विभाग हितग्राहियों को लाभ दिलाएं: डॉ. सिद्दीकी

कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने ली समय सीमा की बैठक


सारंगढ़ बिलाईगढ़, 20 दिसंबर 2023/ कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। डॉ. सिद्दीकी ने बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभागों द्वारा दिए जा रहे सुविधाओं, कार्यों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी विभाग द्वारा योजना के अंतर्गत जितना लाभ प्रत्येक नागरिक को दिया जा सकता है, वो सब उन्हें प्रदान करें। इसके लिए किसी गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के पूर्व आवश्यक तैयारियां जैसे किसी योजना का प्रारंभिक कार्य आवेदन भरना या टीबी, कुष्ठ, फाइलेरिया, एनीमिया बीमारियों का प्रारंभिक परीक्षण आदि को पूर्ण कर सकते हैं और उस गांव के यात्रा दिवस में हितग्राही को सुविधा, दवा, इलाज, आयुष्मान कार्ड निर्माण, आधार नया कार्ड और आधार अपडेशन आदि प्रदान करें। बैठक में नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान ने यात्रा में उज्ज्वला योजना और हर घर जल योजना के हितग्राहियों को शामिल होने तथा महिला स्वसहायता समूह द्वारा धरती कहे पुकार के कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए कहा।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूली बच्चो के वार्षिक परीक्षा तैयारी के संबंध में जानकारी ली और रणनीति तैयार कर क्रियान्वयन करने के लिए सभी बीईओ को निर्देशित किया। इसी प्रकार धान खरीदी प्रगति के संबंध में खाद्य, विपणन, सहकारिता, अपेक्स बैंक आदि के अधिकारियों से जानकारी ली। डॉ. सिद्दीकी ने अधिकारियों से पीएम विश्वकर्मा योजना के संबंध में जानकारी ली और जिले के सभी नगरपालिका अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित कर पूरा करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को कहा कि जिले में राजस्व कार्य-सीमांकन, बटांकन, नामांतरण आदि निरंतर करते रहें। इस अवसर पर एसडीएम सारंगढ़ मोनिका वर्मा, संयुक्त कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज, डिप्टी कलेक्टर बी.एक्का, नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, सीएमएचओ डॉ. एफ.आर. निराला, कोषालय अधिकारी चन्द्रपाल सिंह ठाकुर, उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी एस.एन. भगत, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आशीष बैनर्जी, जिला विपणन अधिकारी मनोज कुमार यादव, जिला प्रबंधक खाद्य सूर्यकांत शुक्ला, खनि अधिकारी एच डी भारद्वाज, कार्यपालन अभियंता विद्युत नरेन्द्र नायक, पीएचई कार्यपालन अभियंता कमल कंवर, सीएमओ राजेश पांडेय, माजिद खान, अनिल कुमार सोनवानी, सीईओ संजू पटेल, प्रज्ञा यादव, योगेश्वरी बर्मन, बीईओ नरेश चौहान, एस.एन. साहू, रेशम लाल कोसले, आयुर्वेद अधिकारी बी.आर. पटेल, खेल अधिकारी अमित मरकाम, ईडीएम रोहित सिंह ठाकुर, पीडब्ल्यूडी एसडीओ विग्नेश कुमार, सहायक पंजीयक सहकारिता व्यास नारायण साहू, अपेक्स बैंक डिप्टी मैनेजर जे.पी. सिंह, तहसीलदारगण आयुष तिवारी, नेत्रप्रभा सिदार, कोमल साहू, रूपाली मेश्राम, बंदेराम भगत, शनिराम पैकरा, अरपन कुर्रे, देवराज सिदार, ग्रामीण यांत्रिकी सारंगढ़ एसडीओ बी.के. खांडेकर, डीपीएम एन.एल. इजारदार, मंडी उप निरीक्षक दिलीप बर्मन आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button