
सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। बीते शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात करीब 2:30 बजे मुंगेली नाका रोड पुराने एचडीएफसी बैंक के सामने एक शराबी कार चालक ने तेज रफ्तार से कार को सड़क पर बैठे नंदी महाराज को टक्कर मार दी। घटना में नंदी महाराज बुरी तरह से घायल हो गए। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद कार क्रमांक सीजी 11 AQ 0476 का चालक कार समेत फरार हो गया। थोड़ी देर बाद नंदी महाराज की मौत हो गई। इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई है। पुलिस ने धारा 279, 429 और 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।






