छत्तीसगढ़रायपुर

समाजवादी पार्टी ने सादगी से मनाया मुलायम सिंह यादव का जन्मोत्सव

जय मानिकपुरी/ रायपुर/समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. मुलायम सिंह यादव का पहला जन्मोत्सव उनके निधन के बाद पूरे देश में सादगी और श्रद्धा के साथ मनाया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर उनके समाजवादी विचारों और देश में उनके योगदान को याद किया।

छत्तीसगढ़ में समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश साहू ने नेताजी के साथ बिताए हुए पलों को साझा किया। उन्होंने बताया कि नेताजी हमेशा कार्यकर्ताओं का सम्मान करते थे और उन्हें प्रोत्साहित करते थे। उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, “जब उनके निजी सचिव ने एक कार्यकर्ता से तकरार की, तो नेताजी ने उसे फटकारते हुए कहा कि जिस प्रदेश में पार्टी का झंडा उठाने वाला कोई नहीं है, वहां जो कार्यकर्ता 10 वर्षों से पार्टी का झंडा उठा रहा है, उससे तमीज से बात की जानी चाहिए।”

डॉ. साहू ने मुलायम सिंह यादव के पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) गठबंधन को भारतीय राजनीति में मील का पत्थर बताया और कहा कि नेताजी का योगदान सदैव प्रेरणादायक रहेगा।

छत्तीसगढ़ में आयोजित हुए कार्यक्रम
राज्यभर में 23 नवंबर को नेताजी का जन्मदिन सादगी और श्रद्धा के साथ मनाया गया। रायपुर में बृजेश चौरसिया और श्यामसुंदर शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ। दुर्ग में सूबेदार सिंह और संतोष यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया। राजनांदगांव में इमानवेल और उनके साथियों ने नेताजी के आदर्शों को याद करते हुए विशेष आयोजन किया।

इन सभी कार्यक्रमों में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मुलायम सिंह यादव के समाजवादी विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। उनके नेतृत्व और आदर्शों की छवि को स्मरण करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि नेताजी के बताए मार्ग पर चलते हुए समाज में समानता और भाईचारे की भावना को मजबूत किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button