सरिया में अंडर-19 ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता:पहले लीग मैच में रायगढ़ ने बरगढ़ को हराया, कप्तान आशीष ने बनाए 90 रन
रायगढ़ के सरिया के हाई स्कूल खेल मैदान में अंडर-19 ड्यूज बॉल क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस क्रिकेट लीग सरिया का दैनिक भास्कर द्वारा संचालित की जा रही है। प्रतियोगिता के पहले लीग मैच में रायगढ़ ने बरगढ़ टीम को हराया।
रायगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में बरगढ़ के सामने 209 रनों का टारगेट दिया। लक्ष्य का पीछा कर रही बरगढ़ की टीम निर्धारत 20 ओवर में 8 विकेट खो कर 184 रन ही बना पाई। रायगढ़ टीम की ओर से टीम के कप्तान आशीष ने 38 गेंद खेल कर शानदार 90 रन बनाए। रायगढ़ टीम के कप्तान आशीष को इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

विजयी टीम को मिलेंगे 31000 हजार रुपए नकद
बता दें इस प्रतियोगिता में फाइनल में विजयी होने वाले टीम को आयोजन समिति की ओर से 31000 हजार रुपए नगद प्रथम पुरस्कार और आकर्षक कप दिया जाएगा। वहीं रनरअप टीम को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 21000 हजार रुपए नगद और आकर्षक कप दिया जाएगा।
मैन ऑफ द सीरीज व मैन ऑफ द मैच जीतने वाले को मिलेगा आकर्षक उपहार
इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज स्वर्गीय मंगल प्रसाद प्रधान की स्मृति में एलइडी टीवी और फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी को निष्ठा कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर सरिया की ओर रेंजर साइकिल व हर मैच में मैन ऑफ द मैच में संजय ज्वेलर्स सरिया की तरफ से चांदी का सिक्का दिया जाएगा।
शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बरमकेला के विकास खंड शिक्षा अधिकारी नरेश चौहान शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप रायगढ़ के वरिष्ठ खिलाड़ी और वरिष्ठ पत्रकार रामचंद्र शर्मा भी शिरकत किए। कार्यक्रम में आयोजन समिति की तरफ से गोविंद राम अग्रवाल, संतोष मराठा, अरुण सराफ, मोटू बंसल, प्रवीण सराफ, संजय प्रधान, विजय प्रधान, आकाश नायक, नितेश प्रधान, जगन्नाथ प्रधान सहित भारी संख्या क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।