
रायपुर/27मार्च 2025 ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत रायपुर रेंज पुलिस ने म्यूल बैंक अकाउंट धारकों, संवर्धकों, ब्रोकर और ठगी में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। 30 घंटे तक चले इस अभियान में 101 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पहले भी 98 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देश पर 200 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मी अलग-अलग 100 स्थानों पर एक साथ कार्रवाई में शामिल रहे। इस दौरान विभिन्न राज्यों के 930 मामलों में संलिप्त आरोपियों के बैंक खातों में जमा 1.06 करोड़ रुपये को होल्ड कर लिया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी म्यूल बैंक अकाउंट को रेंट बेसिस पर या 10-20 प्रतिशत कमीशन पर ठगी करने वालों को उपलब्ध कराते थे। इनके खातों का उपयोग शेयर ट्रेडिंग फर्जी ऐप, क्रिप्टो करेंसी इन्वेस्टमेंट, गूगल रिव्यू टास्क और केवाईसी अपडेट जैसे साइबर अपराधों में किया जाता था। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आजाद चौक, गंज, टिकरापारा, कोतवाली और सिविल लाइन थाना में 317(2), 317(4), 317(5), 111 BNS की धाराओं के तहत प्रथम सूचना पत्र (FIR) दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों से जुड़े अन्य संदिग्धों की पहचान शुरू कर दी है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।






