छत्तीसगढ़रायपुर

सावन माह में शासकीय कर्मियों को एक घंटे पूर्व मिले अवकाश विद्यालय में हो अर्धदिवसीय अवकाश

रायपुर/छत्तीसगढ़ विद्यालय शिक्षक कर्मचारी संघ ने पवित्र सावन मास में शासकीय कर्मचारियों को एक घंटे पूर्व अवकाश दिए जाने की मांग की है संघ के प्रांताध्यक्ष संजय तिवारी,सचिव रोहित साहू ,ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि हिंदू समुदाय के लिए सावन का महीना उतना ही पवित्र एवम आध्यात्मिक होता है जितना रमजान का महीना मुस्लिम समुदाय के लिए ,राज्य शासन सामान्य प्रशासन विभाग, एवम अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय द्वारा मुस्लिम समुदाय के शासकीय कर्मचारियों को रमजान के महीने में एक घंटे पहले कार्यालयों से अवकाश दिए जाने का प्रावधान है । वर्षो से रमजान के महीने में मुस्लिम कर्मचारियों को शासकीय कार्यालयों से एक घंटे पूर्व अवकाश दिया जाता रहा है ,इसी तरह का अवकाश हिंदू समुदाय के शासकीय कर्मचारियों को दिए जाने की मांग की है । श्री तिवारी ने बताया कि वर्षो पूर्व सावन के पवित्र महीने में सभी विद्यालयों में सोमवार को आधे दिन तक स्कूल लगा करते थे जिससे छात्र छात्राएं अपनी धर्म परंपरा संस्कृति से जुड़े रहे ,मंदिरों में जा कर जलाभिषेक कर सके ,संघ ने मुख्य मंत्री विष्णु देव साय स्थानीय विधायक एवम श्री जगन्नाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा को पत्र लिख सावन मास मे हिंदू समुदाय के शासकीय कर्मियों को एक घंटे पूर्व कार्यलय से अवकाश तथा सभी शासकीय अशासकीय विद्यालयों में सावन सोमवार को पूर्व की तरह आधे दिन का अवकाश दिए जाने की मांग ,द्वारिका प्रसाद ध्रुव ,शत्रुघ्न यादव पंकज दुबे ओम प्रकाश कुर्रे ,गिरीश वर्मा ,गणेश चंद्राकर , मंगल मूर्ति सोनी नंदकुमार सिन्हा ,प्रकाश साहू ,बृज भान जगत ने की है।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button