छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

सी-विजिल एप्प में वास्तविक लोकेशन की जानकारी जरूर दें शिकायतकर्ता

वोटर हेल्पलाइन 1950, कन्ट्रोल रूम और सी-विजिल टीम तैनात

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 18 मार्च 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धर्मेश साहू के निर्देश पर निर्वाचन संबंधित सूचनाओं तथा अन्य जानकारी के लिए रिटर्निंग ऑफिसर सारंगढ़ बिलाईगढ़ में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। वोटर हेल्पलाइन 1950 और कंट्रोल रूम दूरभाष नंबर 07768-299509 और सी-विजिल एप्प पर निर्वाचन संबंधित शिकायत, जानकारी के लिए संपर्क किया जा सकता है। सूचना मिलने पर संबंधित टीमों द्वारा त्वरित निवारण किया जायेगा। सी-विजिल एप्प के नियंत्रण अधिकारी ने शिकायतकर्ताओं को कहा कि कोई भी शिकायत के लिए उस घटना के घटित होने के स्थान को, लोकेशन कॉलम में भरकर जरूर दें ताकि जांच टीम वास्तविक स्थान पर जाकर उस शिकायत का जांच करें। यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि वास्तविक स्थान और मोबाइल के माध्यम से सी-विजिल एप्प में अपलोड दोनों स्थान आसपास ही होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button